रियलमी बुक स्लिम लैपटॉप को इंटेल से मिला Evo सर्टिफिकेशन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
रियलमी बुक स्लिम लैपटॉप को ईवो सर्टिफिकेशन मिला है। हालांकि, रियलमी बुक स्लिम लैपटॉप की लॉन्चिंग तारीख, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रियलमी बुक स्लिम लैपटॉप को ईवो सर्टिफिकेशन इंटेल की तरफ से दिया गया है। बता दें ईवो सर्टिफिकेशन पाने के लिए किसी लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर, इंटेल Iris X ग्राफिक्स, थंडरबोल्ट पोर्ट और वाई-फाई 6 होना चाहिए।