Realme के Dizo GoPods D TWS ईयरफोन और वायरलेस नेकबैंड भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
Realme ने Dizo GoPods D True Wireless ईयरफोन और Dizo Wireless Neckband ईयरफोन भारत में लॉन्च किए, जिनकी कीमत 1,599 रुपए और 1499 रुपए है। ट्रू वायरलेस ईयरफोन 14 जुलाई को दो कलर ऑप्शन (ब्लैक एंड व्हाइट) में सेल होगा, जबकि नेकबैंड ईयरफोन की सेल 7 जुलाई से शुरू होगी। ये चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, और ऑरेंज में उपलब्ध होंगे। दोनों प्रोडक्ट्स शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।