जापान में बेचे जा रहे पुनर्नवीनीकृत डायपर, दुनिया में पहली बार हो रहा ऐसा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आमतौर पर शिशु या वयस्कों के डायपर को इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है, लेकिन जापान में इस्तेमाल किए गए डायपरों को पुनर्नवीनीकृत (रीसाइकल) करके बेचे जा रहे हैं। इसका कारण है कि नर्सिंग देखभाल की आवश्यकता वाले बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है, जिससे वयस्क डायपर की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में साल 2030 तक कुल अपशिष्ट उत्सर्जन में डायपर का अनुपात 7 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।