चीन में लॉन्च हुआ RedmiBook Air 13 लैपटॉप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Xiaomi ने RedmiBook Air 13 गेमिंग लैपटॉप को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 10th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप को 16GB DDR3 रैम और 512GB एसएसडी का सपोर्ट मिला है। कंपनी ने अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है। लैपटॉप की शुरुआती कीमत करीब 50,600 रुपए है। लैपटॉप का वजन 1.05 किलोग्राम है।