जियो का Krikey में निवेश, भारत में लॉन्च हुआ AR गेम Yaatra
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस जियो ने मोबाइल गेमिंग कंपनी Krikey में निवेश किया। Krikey ने अब तक कुल 22 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया। भारत में Krikey ने जियो संग मिलकर ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड "यात्रा" नामक मोबाइल गेम लॉन्च किया। रिलायंस जियो के ग्राहकों को नए गेम के 3D अवतार के साथ खेलने की विशेष सुविधा मिलेगी। गेम को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
