6G लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, ग्राहकों को बड़े दायरे में मिलेगा इंटरनेट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: bgr
रिलायंस जियो ने 6G को विकसित करने के लिए University of Oulu संग डील की। 6G के आने से इससे आगे कॉल-फ्री एमआईएमओ, इंटेलिजेंस सरफेस और टेरा-हर्ट्ज फ्रिक्वेंसी सपोर्ट मिलेगा। 5G और 6G एक साथ काम कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को एक बड़े दायरे में इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा। 6G के आने से डिफेंस, ऑटोमोटिव, व्हाइट गुड्स, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर गुड्स, मैन्युफैक्चिरिंग, स्मार्ट डिवाइस इन्वॉयरमेंट, कंप्यूटिंग और ऑटोनॉमस ट्रैफिक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।