रिलायंस जियो ट्रू 5जी सर्विस आज चार और शहरों में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telecom talk
रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस आज चार और शहरों, ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी में लॉन्च हुई। जियो दिसंबर 2023 के अंत तक देश भर में ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें, कंपनी ने अब तक देश के करीब 72 शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा।
