x

शोधकर्ताओं ने अब तक की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल की, सेकेंड में डाउनलोड होंगी 1000 एचडी फिल्में

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

शोधकर्ताओं ने सिंगल ऑप्टिकल चिप के जरिए अब तक की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल की। स्पीड इतनी तेज है कि सेकेंड से कम समय में 1000 एचडी फिल्में डाउनलोड हो सकती हैं। यह सामान्य इंटरनेट स्पीड के मुकाबले हजार गुना अधिक है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बिल कॉकोरेन और उनके साथियों ने लाइट सोर्स के जरिए 44.2 टेराबाइट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड की।