हवा में मौजूद RF सिग्नल से उपकरणों को मिलेगी बिजली, वैज्ञानिकों विकसित की नई तकनीक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
वैज्ञानिकों ने छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अब हवा में मौजूद रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सिग्नल से बिजली देने की नई तकनीक इजाद की है। दरअसल, हम हवा में चारों ओर से वाई-फाई, ब्लूटूथ और 5G नेटवर्क के से घिरे रहते हैं। ये मानक डेटा संचारित करने के साथ अप्रयुक्त ऊर्जा के स्रोत भी हैं। शोधकर्ताओं ने एम्बिएंट या बेकार RF सिग्नल को एकत्रित करने और इनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली देने के लिए उपयोग करने की तकनीक विकसित की है।