x

गोवा के समुद्र तटों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला रोबोट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Devdiscourse

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ‘ऑरास’ नाम के रोबोट को गोवा समुद्र तट पर तैनात किया है। यह रोबोट बिल्कुल लाइफगार्ड की तरह लोगों की जान बचाने में मदद करेगा। गोवा स्टेट डेजिग्नेटेड लाइफगार्ड सर्विसेज एजेंसी ने कहा कि ऑरास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित एक सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट है। घरेलू और विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण गोवा तट पर दुर्घटनाओं में वृद्धि के बाद एआई आधारित रोबोट पेश किया था।