सीमेंस को टक्कर देगा 300 मील प्रति घंटे वाला रोल्स रॉयल का इलेक्ट्रानिक प्लेन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
300 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाला इलेक्ट्रॉनिक प्लेन को रोल्स रॉयस बनाने जा रही है.साल 2020 में यह इलेक्ट्रॉनिक प्लेन ब्रिटेन के आसामान में उड़ान भरेगा.एक्सेल कंपनी को उम्मीद है कि वह सीमेंस द्वारा बनाया गया 210मील प्रति घंटे वाले एक ऑल इलेक्ट्रानिक प्लेन का रिकॉर्ड तोड़ देगा.यह प्लेन ACCLप्रोजेक्ट के तहत विद्युतीकरण में तेजी लाने की एक पहल है.यह प्लेन शक्तिशाली बैटरी और मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा संचालित किया जाएगा.
