रूस का आरोप, जासूसी के लिए अमेरिका ने हैक किए हजारों आईफोन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Yahoo Finance
रूस की एफएसबी ने दावा किया कि उसने एक अमेरिकी जासूसी ऑपरेशन का पर्दाफाश किया जिसके जरिए सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हजारों आईफोन को हैक किया गया। मॉस्को स्थित कास्परस्की लैब कंपनी ने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए उसके दर्जनों कर्मचारियों के डिवाइस से छेड़छाड़ की गई। जिन लोगों के एप्पल फोन हैक हुए, उनमें घरेलू रूसी उपभोक्ताओं के साथ रूस और पूर्व सोवियत संघ के देशों में नियुक्त विदेशी राजनयिक शामिल हैं।