रूस ने गूगल न्यूज सर्विस तक पहुंच को बंद किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Gadgets now
संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और जनसंचार माध्यमों के पर्यवेक्षण के लिए रूस की संघीय सेवा ने यूक्रेन में मास्को के चल रहे युद्ध के बारे में अविश्वसनीय जानकारी वाली कई सामग्रियों तक पहुंच के लिए देश में गूगल समाचार सेवा को अवरुद्ध कर दिया, मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी। ऑनलाइन रिसोर्स न्यूज डॉट गूगल तक पहुंच अवरुद्ध कर दी गई, दूरसंचार नियामक ने बुधवार को इंटरफैक्स को यह जानकारी दी।
