samsung ने चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया Samsung Galaxy Tab Active 3
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Samsung ने नए Galaxy Tab Active 3 को कुछ चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस rugged tablet पर पिछले दो साल से काम चल रहा है। इसमें 8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह टैब 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। यह Android 10 पर काम करेगा। इस टैब में DeX mode का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5,050mAh बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।