भारत में Samsung ने 25 साल पूरे करने पर शुरू किया #PoweringDigitalIndia
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Samsung ने आज भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इस खास अवसर पर #PoweringDigitalIndia अभियान शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के जरिए देश के छात्रों, स्थानीय स्टार्टअप समुदाय पर विशेष फोकस किया जाएगा। कंपनी के CEO केन कांग ने कहा है, 'हमारा अभियान #PoweringDigitalIndia देश की सफलता के लिए एक दिशा का निर्माण करेगा, जिसमें सैमसंग सबसे मजबूत साझेदार की अहम भूमिका निभाता रहेगा।