Samsung ने अमेरिकी मिलिट्री के लिए लॉन्च किया Galaxy S23 का खास एडिशन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tech news space
Samsung Galaxy S23 का Tactical Edition और Galaxy XCover 6 Pro लॉन्च हुआ जोकि अमेरिकी मिलिट्री को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इन्हें "Mission-Ready" फोन कहा जा रहा है। फोन अमेरिकी मिलिट्री सिक्योरिटी की जरूरतों को पूरा करते हैं। फोन एंड्रॉयड टीम अवेयरनेस किट और बैटलफिल्ड असिस्टेट ट्रॉमा डिस्ट्रीब्यूटेड ऑब्जर्बेशन किट से लैस हैं। फोन अतिरिक्त सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी के साथ रग्ड केस के साथ लॉन्च किए गए हैं।
