SC ने AGR बकाया वसूली मामले में बैंक गारंटी जब्त करने पर लगाई रोक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सुप्रीम कोर्ट ने एयरटेल से वीडियोकॉन टेलिकॉम के बकाया एजीआर को वसूलने में बड़ी राहत दी। कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि वीडियोकॉन टेलीकॉम के बकाया एजीआर को वसूलने के लिए कम से कम 3 हफ्ते तक भारती एयरटेल की बैंक गारंटी जब्त नहीं करे। एयरटेल ने 2016 में वीडियोकॉन टेलिकॉम का स्पेक्ट्रम 2428 करोड़ रुपये में खरीदा था। वीडियोकॉन के ऊपर एजीआर के 1,376 करोड़ रुपये बकाया थे।
