x

वैज्ञानिकों को शुक्र के बादलों में मिले जीवन के संकेत, तलाश हुई पूरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

ब्रिटेन की कार्डिफ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह के बादलों में फॉस्फीन गैस के मॉलिक्यूल की पहचान की है। इस उपस्थिति को पड़ोसी ग्रह के वातावरण में सूक्ष्म जीवों के होने का संकेत माना जा रहा है। वैज्ञानिकों ने बताया, 'धरती पर फॉस्फीन गैस औद्योगिक तरीके से या फिर ऐसे सूक्ष्म जीवों से बनती है जो बिना ऑक्सीजन वाले वातावरण में रहते हैं। वैज्ञानिक लंबे समय से इसकी तलाश में थे।