Doomsday Clock पर आज टाइम सेट करेंगे वैज्ञानिक, पता चलेगा मानवता के विनाश का वक्त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the guardian
आज Doomsday Clock पर एक बार फिर से टाइम सेट होगा। सुबह 10 बजे ईएसटी पर कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीम होगी। बता दें ये घड़ी बताती है कि अनियंत्रित वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति से मानवता को कितना खतरा है। यह प्रतीकात्मक उलटी गिनती है जो बताती है कि वैश्विक तबाही कितने करीब है। परमाणु वैज्ञानिकों ने 1947 में इसे बनाया था। हर साल जनवरी में इसका टाइम सेट किया जाता है।
