इंस्टाग्राम बग की वजह से नहीं मिल रहा 'सेलेक्ट मल्टिपल' फोटोज फीचर, जल्द आएगा फिक्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर मिलने वाले सेलेक्ट मल्टिपल फीचर की मदद से यूजर्स एकसाथ 10 फोटोज तक शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम ऐप में आईफोन यूजर्स के पास से यह फीचर गायब हो गया है। इंस्टाग्राम ने बताया है कि पहले यूजर्स को लगा था कि यह फीचर ऐप से हटा दिया गया है, जबकि ऐसा एक बग की वजह से हो रहा है। कंपनी इस बग से जुड़े एक फिक्स पर काम कर रही है।