Sennheiser ने लॉन्च किए नए वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Sennheiser ने ईयरबड्स Sennheiser Sport True अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किए। इसके साथ 7mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलेगा। 9 घंटे के बैकअप से लैस ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 है। इसकी कीमत यूरोप में लगभग 10,760 रुपये और यूएस में लगभग 9,940 रुपये है। ईयरबड्स को तीन साइज के छोटे, मध्यम, बड़े ईयर टिप्स और चार साइज के फिन N, S1, S2, S3 में दिया गया है।