प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार ढूंढने में करेगा मदद Shramik Bandhu App
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली के ई-मोबिलिटी के सह-संस्थापक विकास बंसल ने पृषिटेक के डायरेक्टर शैलेश डंगवाल के साथ मिलकर बेरोजगार लोगों की सुविधा के लिए 'Shramik Bandhu App' लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से प्रवासियों और दिहाड़ी मजदूरों को नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी। ऐप में कुशल व अकुशल सभी श्रमिकों के लिए रोजगार ढूंढने में मदद की जाएगी। इसमें कई कैटेगरीज शामिल हैं। यह ऐप हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।