Snapchat का Spotlight फीचर हुआ लॉन्च, शार्ट वीडियो से हो सकेगी कमाई
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Snapchat ने बीते रोज एक नया फीचर Spotlight रोलआउट किया है। जिसकी मदद से यूजर शार्ट वीडियो बनाकर उसे Snapchat ऐप पर शेयर कर पाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से रोजाना साल 2020 के अंत करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिन यूजर का शार्ट वीडियो का यूजर एंगेजमेंट ज्यादा होगा। उसे रिवार्ड सिस्टम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा।