भारत में लॉन्च हुआ Soundcore Life Q20 वायरलेस हेडफोन, 60 घंटे का मिलेगा बैटरी बैकअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Soundcore बाय एंकर ने अपना नया वायरलेस हेडफोन Life Q20 भारत मे लॉन्च कर दिया है। सिंगल कलर वेरिएंट के इस हेडफोन की कीमत 9,999 रूपए है। इस हेडफोन में हाईब्रिड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है और इसमें 40एमएम के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बास को 100 फीसदी तक बढ़ाने के लिए एक बासअप मोड दिया गया है।