स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सुरक्षित वापसी की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
कैप्सूल Axiom-1 मिशन के तहत एक प्राइवेट क्रू को लेकर अटलांटिक महासागर में फ्लोरिडा के नजदीक उतरा। 1 अप्रैल को लॉन्च किए गए Axiom-1 मिशन के लिए 8 दिन तय थे। लेकिन, अटलांटिक महासागर और मैक्सिको की खाड़ी में बारिश की वजह से मिशन की वापसी को कई बार टालना पड़ा। इसके बाद SpaceX और NASA ने Axiom के साथ बातचीत कर वापसी के प्लान को 24 अप्रैल तक टाला।
