स्पेसएक्स ने अपने 200वें ऑर्बिटल मिशन में लॉन्च किए 2 दूरसंचार उपग्रह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: nasa
स्पेसएक्स ने अपने 200वें ऑर्बिटल मिशन में SES के स्वामित्व वाले दो टेलीकॉम सैटेलाइट O3b mPOWER 1 और 2 फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किए। बता दें, इससे पहले नासा ने पृथ्वी के पानी का सर्वेक्षण करने के लिए अब तक का पहला अंतर्राष्ट्रीय मिशन लॉन्च किया। स्पेसएक्स ने नासा का सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी उपग्रह फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए कैलिफोर्निया से लॉन्च किया।
