SpaceX साल के अंत में लॉन्च करेगी Inspiron 4 Mission
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
SpaceX ने पहले ऑल-कमर्शियल एस्ट्रोनॉट क्रू को अंतरिक्ष में भेजने के लिए Inspiron 4 Mission की घोषणा की। चालक दल कंपनी के फॉल्कन-9 रॉकेट को लॉन्च करेगा। साथ ही दल स्पेसएक्स से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस ट्रेनिंग में ऑर्बिटल मैकेनिक्स, माइक्रोग्रैविटी, जीरो ग्रेविटी और स्ट्रेस टेस्टिंग के अन्य रूपों पर विशिष्ट ध्यान दिया जाएगा। स्पेसएक्स ने हालिया एक रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया था।
