x

छात्रों ने बनाई 1 लीटर पेट्रोल से 121 किमी चलने वाली कार

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई के 31 छात्रों की टीम ने एक ऐसी कार बनाई है जो 1 लीटर पेट्रोल में 121 किलोमीटर तक जा सकती है। यह एक सिंगल सीटर कार है। इसकी बॉडी हल्के कार्बन फाइबर और एल्यूमिनियम से बनी है। इसका इंजन 50 सीसी का है। कार की क्षमता जांचने के लिए इसे बेंगलुरू में आयोजित होने वाली 'शैल इको मैराथन इंडिया' में प्रदर्शित किये जाने की योजना है।