दक्षिण कोरिया के छात्रों ने तैयार किया Pause Pillow तकिया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
दक्षिण कोरिया के छात्रों ने स्मार्ट तकिया तैयार किया है। छात्रों द्वारा इस तकिये को Pause Pillow नाम दिया गया है। दरअसल स्मार्ट तकिया सिर रखते ही वाई-फाई राउटर को एक सिग्नल भेजता है। जिसके बाद मोबाइल तक राउटर से पहुंचने वाला इंटरनेट सिग्नल ब्लॉक हो जाता है। इस डिवाइस को छठे ग्लोबल ग्रैड शो में पेश किया गया है। इस तकिया के लिए छात्रों को 20 करोड़ का फंड दिया जाएगा।