अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, 700 से 2,500 किलोमीटर है मारक क्षमता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tribune India
उड़ीसा के एपीजे अब्दुल कलाम तट पर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण हुआ। यह उच्च स्तर के लक्ष्य को सटीकता से भेदने में सक्षम है। लॉन्चिंग में मिसाइल ने सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। मिसाइल की मारक क्षमता 700 से 2,500 किलोमीटर है। मिसाइल 15 मीटर लंबी और 12 टन वजनी है। मिसाइल 1,000 किलो वजनी हथियार और क्लस्टर एम्युनेशन ले जाने में सक्षम है.