पिनाका रॉकेट का बालासोर और पोखरण में सफल परीक्षण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pragativadi
डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका रॉकेट की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। बालासोर और पोखरण में पिनाका की बढ़ी हुई क्षमताओं का परीक्षण किया गया। पिनाका एमके-आई रॉकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 45 किलोमीटर है। जबकि, पिनाका-II रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। इस रॉकेट प्रणाली को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं आयुध उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने मिलकर डिजाइन किया है।