सनस्पॉट AR3429 में हुआ विस्फोट, कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: india
सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ कोरोनल मास इलेक्शन (CME) क्लाउड तेजी से हमारे ग्रह की तरफ बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3429 में पहला विस्फोट आज (16 सितंबर) सुबह 04:18 पर हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट सुबह 06:39 पर हुआ। इन दोनों विस्फोट की तीव्रता क्रमशः M.173 और M2.92 मापी गई है। इस विस्फोट से उत्पन्न हुआ CME कल (17 सितंबर) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है।