सुपरकार निर्माता लोटस ने F1 ड्राइवर इमर्सन फिटिपाल्डी के सम्मान में बनाई नई इलेक्ट्रिक कार इविया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता लोटस ने अपनी सबसे सफल 1972 फॉर्मूला वन सीजन रेस की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रेसिंग कार इविया का स्पेशल फिटिपाल्डी एडिशन दुनिया के सामने पेश किया है। यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपरकार ब्राजील के प्रसिद्ध F1 ड्राइवर इमर्सन फिटिपाल्डी के सम्मान में बनी है। यह कार 1972 में उनके द्वारा चैंपियनशिप जीतने वाली रेस कार के डिजाइन पर गोल्ड और ब्लैक रंग में तैयार की गई है। खास बात है कि इसकी केवल आठ यूनिट ही बनेंगी।