ट्विटर पर 'लेटेस्ट' और 'होम' टाइमलाइन के बीच स्विच करना होगा आसान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपनी फीड से जुड़े नए बदलावों की घोषणा की है, जिनकी मदद से ट्वीट्स देखना आसान हो जाएगा। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स एल्गोरिदम के आधार पर तैयार की गई होम टाइमलाइन और 'लेटेस्ट' ट्वीट्स के बीच स्विच कर पाएंगे। नया अपडेट सबसे पहले iOS पर रोलआउट हो रहा है और बाद में एंड्रॉयड या वेब यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि वे फीड में कौन से ट्वीट्स ऊपर देखना चाहते हैं।