भारत में लॉन्च हुआ Syska BT4070X वायरलेस स्पीकर, मिलेगी दमदार बैटरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Syska ने भारत में अपना Syska BT4070X वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। इस ब्लूटूथ स्पीकर में 50MM का बास ड्राइवर दिया गया है। इसकी कीमत 1,499 रूपए रखी गई है। यह स्पीकर ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्पीकर में टीएफ कार्ड स्लॉट, यूएसबी-ए स्लॉट के साथ माइक्रो यूएसबी स्लॉट भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्पीकर को दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है।