ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसा 'ड्रैगन' का लड़ाकू विमान, चेताया तो दुम दबाकर भागा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: retuters
रविवार को चीन ने चीन-ताइवान समझौते का सरासर उल्लंघन किया. दरअसल सोमवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कल सुबह चीन के 2 जे-11 जेट विमान ने ताइवान रेखा को पार किया और द्वीप के दक्षिणीपश्चिमी हवाई क्षेत्र में घुस गए. ताइवान ने कहा कि चीनी विमानों को चेतावनी देते हुए जेट विमानों को उतारा गया है. चीन ने हवाई सीमा पर अतिक्रमण किया है और यह कदम उकसाने वाला है.
