x

Telecom कंपनियों ने E-commerce कंपनियों के सिग्नल बूस्टर बेचने पर लगाई रोक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

The Cellular Operators Association of India (COAI) ने प्रमुख E-commerce कंपनियों Flipkart, Amazon India और Snapdeal से बिना वैध लाइसेंस के मोबाइल सिग्नल बूस्टर की बिक्री बंद करने को कहा है। COAI ने E-commerce कंपनियों को भेजे पत्र में कहा कि ये दंडनीय अपराध है। COAI में Bharti Airtel, Vodafone, Idea और Reliance Jio जैसी कंपनियां शामिल हैं। जिन्होंने ये बात कही। जबकि TECI में Snapdeal, Shopclues, Urbanclap और Shop 101 जैसी E-commerce कंपनियां हैं।