x

निजी नौकर की तरह काम करने वाला ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है टेस्ला

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: YouTube

एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो घर में नौकर की तरह काम करेगा। अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप बन जाएगा। रोबोट 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड वजनी होगा। रोबोट बोल्ट को रिंच के साथ कारों से जोड़ने या दुकानों पर किराने का सामान लाने का काम संभालने में भी सक्षम होगा। रोबोट में कंपनी ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस का हिस्सा जोड़ेगी।