स्टीव डेविस हो सकते हैं ट्विटर के नए प्रमुख, लेंगे मस्क की जगह!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Orissa Post
ट्विटर में छंटनी के बीच, एलन मस्क अपने नए सीईओ के पद पर स्टीव डेविस को नियुक्त कर सकते हैं। स्टीव मस्क के लंबे समय से सहयोगी रहे हैं और वर्तमान में द बोरिंग कंपनी के सीईओ हैं। बोरिंग कंपनी मस्क द्वारा स्थापित एक बुनियादी ढांचा और टनल निर्माण सेवा कंपनी है। प्लेटफॉर्मर के अनुसार, डेविस पिछले साल मस्क की ट्रांसिशन टीम के हिस्से के रूप में ट्विटर से जुड़े थे।
