क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Today
क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप घटकर 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आया। नवंबर 2021 में बिटकॉइन 69,900 डॉलर के स्तर पर था। नवंबर से अब तक इसमें करीब 56% की गिरावट आई। इथेरियम की कीमतों में 8 जुलाई के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिली। डॉगकोइन, शीबा इनु, एक्सआरपी, सोलाना, बीएनबी, लाइटकॉइन, चेनलिंक, पोल्काडॉट, एवलांचे, टीथर, यूनिस्वैप जैसी भी क्रिप्टोकरेंसी में भी बीते 24 घंटे में गिरावट देखी गई।