दुनिया का पहला 5G AR चश्मा जल्द होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
LG Uplus Corp द्वारा बनाया गया दुनिया का पहला 5G बेस्ड AR चश्मा जल्दी साउथ कोरिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने कहा, 'कंपनी चीनी मिक्स्ड रिएल्टी प्रोडक्ट डेवलपर्स Nreal और चिपमेकर Qualcomm की साझेदारी के साथ U+ Real Glass को लॉन्च करेगी। यह चश्मा खासतौर पर LG Uplus 5G और सेलेक्ट स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा। जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत करीब 44,166 रुपए हो सकती है।