x

इस भारतीय ऐप को मिला 2021 का ऐपल डिजाइन अवॉर्ड, 12 विनर्स में बनाई जगह

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

ऐपल ने हाल ही में इस साल के ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस साल कंपनी ने छह नई अवॉर्ड कैटेगरीज रखी थीं और डिवेलपर्स को इनोवेशन, विजुअल एंड ग्राफिक्स, इंटरैक्शन, डिलाइट एंड फन, इन्क्लूजिविटी और सोशल इंपैक्ट के बदले पहचाना है। ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स 2021 जीतने वाली ऐप्स के डिवेलपर्स को ट्रॉफी के अलावा प्राइस पैकेज भी मिलेगा, जिसमें हार्डवेयर भी शामिल है। भारतीय ऐप नादसाधना को भी विजेताओं में जगह मिली है।