इस महिला वैज्ञानिक को मिली 2022 अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' की जिम्मेदारी
Kapil Chauhan
News Editor
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 15 अगस्त लालकिले से अपने भाषण के दौरान कहा था कि- 2022 से पहले भारत का कोई बेटा या बेटी अंतरिक्ष में स्वदेशी गगनयान से पहुंचेगा। खबर है कि पीएम मोदी और इसरो के इस गगनयान प्रोजेक्ट की अगुवाई डॉ. ललितांबिका करेंगी। डॉ. ललितांबिका रॉकेट इंजीनियर हैं और पिछले 30 साल से इसरो में काम कर रही हैं। इस मिशन के लिए उन्हें ही परफेक्ट च्वाईस माना जा रहा है। जल्द ही ललितांबिका अपनी टीम का चयन करते हुए रिपोर्ट सौपेंगी।
