15,600 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Oukitel WP15 5G नाम से एक स्मार्टफोन बाजार में आया है जिसमें 15600mAh की बैटरी है और इसकी डिजाइन रग्ड है। Oukitel WP15 5G की बैटरी को लेकर 130 घंटे की कॉलिंग का दावा किया, स्टैंडबाय टाइम 1,300 घंटा है। फोन की डिजाइन कार्बन फाइबर टेक्स्चर वाली। इसे IP68 की रेटिंग मिली जिसका मतलब यह है कि यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
