वनप्लस 10R 5G का ये खास एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस में अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10R 5G प्राइम ब्लू एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वनप्लस 10R 5G के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है। वनप्लस 10R 5G प्राइम ब्लू एडिशन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर और 150W सुपर बूक फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। वनप्लस 10R 5G प्राइम ब्लू एडिशन की कीमत 32,999 रुपये है।
