थॉमसन भारत के लैपटॉप बाजार में करेगी प्रवेश, विश्वभर में बेचेगी 'मेड इन इंडिया' उत्पाद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी थॉमसन अगली 2 तिमाहियों में भारत में लैपटॉप बाजार में प्रवेश करेगी। एक रिपोर्ट में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि यह देश में निर्मित स्मार्ट टीवी और अन्य उत्पादों को विदेशी बाजारों में निर्यात करने पर भी विचार कर रही है। थॉमसन अमेरिका, फ्रांस और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में लैपटॉप की बिक्री करती है। भारत में यह एंट्री, मिड और प्रीमियम सेगमेंट के लैपटॉप की बिक्री करेगी।