फेसबुक को पछाड़ टिकटॉक बना 2020 में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हालिया App Annie की मोबाइल ट्रेंड्स पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, TikTok फेसबुक को मात देते हुए साल 2020 का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बना है। वहीं इस लिस्ट में फेसबुक दूसरे नंबर पर स्थित है, जबकि व्हाट्सऐप मैसेंजर तीसरे स्थान पर है और इंस्टाग्राम ने पांचवे स्थान पर जगह बनाई है। चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाले ऐप Zoom मोबाइल ऐप के इस्तेमाल में इस साल 200% की वृद्धि देखी गई है।