Titan EyeX स्मार्ट ग्लास लॉन्च, चश्मे से क्लिक करें सेल्फी और कॉलिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लीडिंग आईकेयर चेन Titan Eye+ ने भारत में एक स्मार्ट ग्लास Titan EyeX लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से सेल्फी क्लिक कर पाएंगे। साथ ही कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। यह स्मार्ट ग्लास मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। स्मार्ट ग्लास सभी Titan Eye+ स्टोर्स और Titan Eye+ ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। टाइटन आईएक्स स्मार्ट ग्लास की कीमत 9,999 रुपये तय की गयी है।
