x

1979 में जब लॉन्च के 317 सेकेंड बाद ही बंगाल की खाड़ी में गिरा ISRO का SLV-3

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही 1979 में Indian Space Research Organisation ने Satellite Launch Vehicle-3 लॉन्च किया। Satellite Launch Vehicle-3 की ये पहली प्रयोगात्मक उड़ान थी। चार चरणों वाले Satellite Launch Vehicle-3 का वजन 17 टन था। हालांकि उड़ान भरने के 317 सेकेंड बाद ही Satellite Launch Vehicle-3 बंगाल की खाड़ी में गिर गया. उसके बाद कुछ तकनीकी सुधारों के बाद Satellite Launch Vehicle-3 ने 18 जुलाई 1980 को सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी।