Truecaller ने लॉन्च किया Open Doors ऐप, रियल टाइम में होगी किसी से भी बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: fonearena
Truecaller ने अपने एक नए ऐप को लॉन्च कर दिया है। ट्रूकॉलर के इस ऐप का नाम Open Doors है जो कि एक रियल टाइम ऑडियो चैट ऐप है। इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें बात करने के लिए दोस्तों को इनवाइट करना होगा। Truecaller Open Doors एक नया ऑडियो ऐप है जिसका सीधा मुकाबला क्लबहाउस ऐप से है।
